बटलर-साल्ट बल्ले से लाएंगे भूचाल, आर्चर गेंद से मचाएंगे तबाही! टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग XI
T20 World Cup 2024: आगामी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे. इस टीम में जोफ्रा आर्चर और फिल साल्ट समेत विल जैक्स को भी मौका दिया गया है.
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी. इंग्लैंड अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुका है और कप्तानी का भार जोस बटलर को सौंपा गया है. बता दें कि 2022 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता था और इस बार उनके सामने ट्रॉफी को डिफेंड करने की चुनौती होगी. इस टीम में जोफ्रा आर्चर वापसी कर रहे होंगे, जो लंबे समय से कोहनी की चोट से परेशान हैं. IPL 2024 में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले विल जैक्स और फिल साल्ट भी इस टीम में शामिल हैं. यहां आइए जानते हैं कि इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकता है.
कैसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन?
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी: इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. बटलर टीम के कप्तान होंगे और बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. बटलर ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 225 रन बनाए थे. दूसरी ओर फिल साल्ट को 2022 के वर्ल्ड कप में ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन इस बार धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं. साल्ट अभी तक IPL 2024 में 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुके हैं. नंबर-3 का भार विल जैक्स संभाल सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में RCB के लिए 41 गेंद में शतकीय पारी खेली थी.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी: टी20 फॉर्मेट में बेन डकेट काफी समय से इंग्लैंड के लिए नंबर-4 पर खेल रहे हैं. इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10 मैचों में 278 रन बनाए हैं. मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन जैसे 2 तूफानी बल्लेबाज होना इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन को मजबूती दे रहे होंगे. खासतौर पर ब्रूक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 7 गेंद में 31 रन की पारी खेलकर दिखाया था कि वो एक जबरदस्त फिनिशर भी साबित हो सकते हैं. मोईन अली एक अच्छे स्पिन गेंदबाज तो हैं ही, वो इसके अलावा लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी को भी मजबूत बना रहे होंगे.
गेंदबाजी: इंग्लैंड के पास ऑल-राउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. सैम कर्रन IPL 2024 में 178 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी ले चुके हैं. उनके बाद आदिल रशीद भी ठीक ठाक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी वेस्टइंडीज की पिचों पर बहुत कारगर रह सकती है. जोफ्रा आर्चर वापसी के बाद अपनी धारदार गेंदबाजी से छाप छोड़ना चाहेगे और मार्क वुड को दूसरे मेन तेज गेंदबाज के रूप में मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप में संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड
यह भी पढ़ें:
IPL के बीच वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर लगा 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग समेत साबित हुए 7 बड़े आरोप