(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
England Pulls Out of Pakistan Tour: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, पाकिस्तान दौरा किया रद्द
England and Wales Cricket Board ECB: ईसीबी ने पाकिस्तान दौरे को रद्द करने का फैसला किया है.
England Team Pakistan Tour: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान दौरे को रद्द करने का फैसला किया है. ईसीबी को पाकिस्तान में मेन और वूमेन टीम भेजनी थी, लेकिन वीकेंड पर चर्चा के बाद टीमें ना भेजने का फैसला किया गया है. यकीनन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये ये बड़ा झटका है. बता दें कि अक्टूबर में इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीमों को पाकिस्तान का दौरा करना था.
न्यूजीलैंड द्वारा पाकिस्तान के अपने दौरे को रद्द करने के बाद, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की कि इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी. न्यूजीलैंड ने अपने क्रिकेट बोर्ड को सुरक्षा की धमकी मिलने के बाद पहला वनडे मैच शुरू होने से ठीक पहले अपनी टीम को पाकिस्तान से बाहर निकालने का फैसला किया. इंग्लैंड को अक्टूबर में शेड्यूल दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए रावलपिंडी पहुंचना था, जो 2005 के बाद पाकिस्तान का उनका पहला दौरा होता.
बोर्ड ने एक बयान में कहा कि इस साल की शुरुआत में, हम अक्टूबर में पाकिस्तान में टी-20 विश्व वार्म अप-मैच खेलने के लिए सहमत हुए थे, जिसमें पुरुषों के मैचों के साथ महिला टीम का दौरा शामिल था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज़ राजा ने अपने ट्विटर पेज पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इंग्लैंड से निराश, अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटना और अपनी क्रिकेट बिरादरी के सदस्य को उस समय विफल करना जब उसे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी. हम सरवाइव करेंगे इंशाअल्लाह. रमिज़ राजा के इस ट्वीट से पाक क्रिकेट बोर्ड की निराशा का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Disappointed with England, pulling out of their commitment & failing a member of their Cricket fraternity when it needed it most. Survive we will inshallah. A wake up call for Pak team to become the best team in the world for teams to line up to play them without making excuses.
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 20, 2021
ये भी पढ़ें: