(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sam Curran: सैम कर्रन ने जीता दिल, अस्पताल में फैलाई खुशियां, बच्चों को दी पंजाब किंग्स की जर्सी
Punjab Kings: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर सैम कर्रन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती बच्चों को अपनी पंजाब किंग्स की जर्सी दे रहे हैं.
Sam Curran Gifted Punjab Kings Jersey to Childrens: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स के क्रिकेटर सैम कर्रन अक्सर अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतते आए हैं. लेकिन एक नया नजारा सामने आया है, जहां सैम कर्रन ने अपने जादुई अंदाज से बच्चों का दिल जीत लिया. दरअसल, सैम कर्रन अचानक ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल पहुंच गए. जहां उन्होंने उस अस्पताल के स्टाफ से बात की और वहां भर्ती बच्चों को अपनी खास चीजें गिफ्ट कीं.
सैम कर्रन ने बच्चों को क्रिकेट जर्सी गिफ्ट की
सैम कर्रन ने अपने व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल से समय निकालकर अस्पताल के पेलिकन, ईगल और एलीगेटर वार्ड के मरीजों से मुलाकात की. यह मुलाकात एक यादगार अनुभव साबित हुई, खासकर बच्चों के लिए. सैम कर्रन ने न सिर्फ बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया, बल्कि उन्हें क्रिकेट से जुड़ी कई रोचक कहानियां भी सुनाईं. बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सैम ने क्रिकेट से जुड़ी कई टिप्स भी दीं, जिन्हें बच्चे बड़े ध्यान से सुन रहे थे.
इस मौके पर सैम कर्रन ने बच्चों को अपनी साइन की हुई पंजाब किंग्स की जर्सी भी गिफ्ट की. बच्चे ये जर्सी पाकर बेहद खुश हुए. उन्होंने सैम के साथ फोटो खिंचवाई और ये पल उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. सैम के साथ बिताए कुछ पलों ने न सिर्फ बच्चों का दिन बना दिया, बल्कि उन्हें बीमारी से लड़ने की नई ऊर्जा भी दी.
View this post on Instagram
द हंड्रेड में दिखा सैम कर्रन का जलवा
द हंड्रेड 2024 मेन्स का फाइनल मुकाबला ओवल इंविंसिबल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया. जिसमें ओवल इंविंसिबल्स इस फाइनल मुकाबले को 17 रनों से जीतने में कामयाब रही. ओवल इंविंसिबल्स टीम की तरफ से फाइनल मुकाबले में सैम कर्रन ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में सैम कर्रन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
यह भी पढ़ें:
सहवाग की जगह धवन..., जब सेलेक्टर्स नहीं चाहते थे 'गब्बर' को मिले मौका; करियर शुरू होने से पहले हो जाता खत्म!