England Cricket Team Super-8 Equation: टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 36 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस हार के बाद इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, इंग्लैंड के लिए सुपर-8 राउंड में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं, लेकिन हालात आसान नहीं होंगे.


अब जोस बटलर की इंग्लैंड के लिए समीकरण क्या है?


दरअसल, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, लेकिन महज इतने से काम नहीं बनेगा. साथ ही दुआ करना होगा कि स्कॉटलैंड अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाएं... इसके अलावा इंग्लैंड आगामी मैचों में नमीबिया और ओमान को हरा दें. अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड सुपर-8 राउंड में पहुंच जाएंगी, लेकिन अगर इंग्लैंड से चूक हुई तो स्कॉटलैंड सुपर-8 में खेलती नजर आ सकती है. इस वक्त इंग्लैंड ग्रुप-बी में 1 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा.


इस ग्रुप में बाकी टीमों का क्या हाल है?


वहीं, इस ग्रुप में स्कॉटलैंड में 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इंग्लैड और स्कॉटलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि स्कॉटलैंड ने नमीबिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि, इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. अब तक इस टीम ने ओमान और इंग्लैंड को हराया है. ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बाद तीसरे नंबर पर नमीबिया है. जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः इंग्लैंड और ओमान है. बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल से साफ है कि इंग्लैंड के लिए आगे की राहें आसान नहीं होंगी, लेकिन जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों के लिए मौके जरूर हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले नवजोत सिंह सिद्धू और शाहिद अफरीदी ने की मुलाकात, देखें दोनों में क्या हुई बात