नई दिल्ली/कानपुर: टॉस जीतने के बाद जॉर्डन, अली और मिल्स की लाजवाब गेंदबाज़ी के आगे भारतीय टीम का मजबूत बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया और इंग्लैंड के सामने महज़ 147 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सका. पारी के आखिरी ओवरों में एमएस धोनी(36) के कुछ बड़े शॉट्स की मदद से टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 148 रनों का लक्ष्य दिया है. 



 



इंग्लैंड की कप्तान इओन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित कर दिया. पारी के पांचवे ओवर में केएल राहुल जॉर्डन की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद भारतीय टीम के 55 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली मोइन अली की गेंद पर कैच हाथ मनें थमाकर वापस लौट गए. इसके बाद एक छोर पर रैना ने कुछ अच्छे शॉट लगाने की कोशिश की वहीं दूसरे छोर पर युवराज, पांडे और पांड्या जल्दी-जल्दी आउट हो गए. 



 



34 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे सुरेश रैना भी स्टोक्स की गेंद पर चलते बने. 



 



अंतिम ओवरों में क्रीज़ पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी औप परवेज़ रसूल मौजूद रहे लेकिन वो भी रन बनाने में नाकाम ही साबित हुए. जिसके बाद भारतीय टीम ने 147 रनों का स्कोर बनाया.



 



इंग्लैंड के लिए सभी गेंदबाज़ों ने विकेट चटकाए और टीम इंडिया पर दबाव बनाए रखा.