एक्सप्लोरर
Advertisement
कुलदीप यादव से निपटने के लिए 'गली-गली' से क्रिकेटर बुलाकर इंग्लैंड ने की प्रेक्टिस
लंबे इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की असली परीक्षा से आज से शुरू होने जा रही है. टी20 में जीत और उसके बाद वनडे सीरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट के सबसे अहम फॉर्मेट में अपना दम दिखाने आज मैदान पर उतरेगी.
नई दिल्ली: लंबे इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की असली परीक्षा से आज से शुरू होने जा रही है. टी20 में जीत और उसके बाद वनडे सीरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट के सबसे अहम फॉर्मेट में अपना दम दिखाने आज मैदान पर उतरेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले एक ऐसी खबर आई है जिससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और इंग्लैंड की टीम कितनी डरी हुई है इसका पता लग जाएगा.
जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज़ में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की गेंदों पर नाचती नज़र आई. लेकिन अब टेस्ट टीम में उनकी मौजूदगी से इंग्लैंड खेमे में खलबली मच गई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कुलदीप यादव की धूमती हुई गेंदों से निपटने के लिए देशभर से चाइनामैन गेंदबाज़ों को अपने नेट्स में प्रेक्टिस के लिए बुला लिया.
इसमें इंग्लैंड के स्पिनर समित पटेल के भाई भी शामिल हुए. बल्लेबाज़ों को प्रेक्टिस करवाने के लिए इंग्लैंड टीम ने स्पिनर अखिल पटेल. एसेक्स के क्लब क्रिकेटर विलियम ब्लैकवेल और अंडर-17 क्रिकेटर और यॉर्कशायर के क्रिकेटर सैम विसनिएविस्की को बुलाया.
इन सभी स्पिनर्स ने अपनी टीम के बल्लेबाज़ों को कुलदीप की फिरकी से निपटने के गुर सिखाए. लेकिन अभी तो भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का भी एलान नहीं किया है और इंग्लिश खेमे में कुलदीप को लेकर खलबली मच गई है.
आइये एक नज़र में जानें कैसी है दोनों टीमें:
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के लिए ये है टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रिषभ पंत(विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन:
जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement