Alex Hales On Mankading Controversy: शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया, लेकिन दीप्ति शर्मा ने जिस तरह से इंग्लैंड की चार्लोट डीन को मांकडिंग किया, वह सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बन गया है. भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी, लेकिन दीप्ति शर्मा के मांकडिंग पर फैंस समेत क्रिकेटर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीप्ति शर्मा की आलोचना की.
सैम बिलिंग्स को एलेक्स हेल्स का जवाब
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने लिखा कि निश्चित रूप से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसने क्रिकेट खेला हो और सोचता हो कि यह स्वीकार्य है? यह क्रिकेट नहीं है, लेकिन अब इंग्लैंड के ही एलेक्स हेल्स ने सैम बिलिंग्स को करारा जवाब दिया है. दरअसल, एलेक्स हेल्स ने सैम बिलिंग्स को रिप्लाई करते हुए लिखा कि जब तक कि गेंदबाज गेंद को रिलीज नहीं करता तब तक बल्लेबाजों के लिए क्रीज पर रहना मुश्किल नहीं है. साथ ही उन्होंने लिखा कि नॉन स्ट्राइकर के लिए तब तक क्रीज पर टिके रहना मुश्किल नहीं होना चाहिए, जब तक कि गेंद हाथ से न छूट जाए.
सैम बिलिंग्स के सपोर्ट में उतरे जेम्स एंडरसन
वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सैम बिलिंग्स की बातों का समर्थन किया. दरअसल, उन्होंने लिखा कि स्पॉट ऑन... गेंदबाज का गेंद फेंकने का कोई इरादा नहीं है. गौरतलब है कि जब दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग आउट किया, उस वक्त डीन और फ्रेया डेविस की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी. यह घटना इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर की है. जब दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग आउट किया, उस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए 38 गेंदों 17 रनों की दरकार थी. गौरतलब है कि आईसीसी ने हाल ही में मांकडिंग को क्रिकेट के नियम के रूप में स्वीकार किया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 3rd T20 Live: भारत की पारी शुरू, केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज़ पर, 187 का है लक्ष्य