केविन पीटरसन ने ज़ाहिर की IPL खेलने की इच्छा, पूछा- ऑक्शन में कैसे लूं एंट्री?
IPL 2024: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने एक बार फिर से आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने पूछा कि वो कैसे आईपीएल में एंट्री ले सकते हैं?
![केविन पीटरसन ने ज़ाहिर की IPL खेलने की इच्छा, पूछा- ऑक्शन में कैसे लूं एंट्री? England's former batsman Kevin Pietersen interested in playing IPL 2024 he asked how to enter in auction केविन पीटरसन ने ज़ाहिर की IPL खेलने की इच्छा, पूछा- ऑक्शन में कैसे लूं एंट्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/6727f080f762e2ed62c63b340b986e3b1702110772803582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने एक बार फिर आईपीएल खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है. अंतर्राष्ट्रीय से लेकर क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह चुके पीटरसन इन दिनों भारत में हैं और लीजेंड्स लीग 2023 में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में बीते गुरुवार मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में एंट्री को लेकर सवाल पूछा.
इंडिया कैपिटल्स के पीटरसन ने मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए, जिसमें उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 207.41 का रहा. हालांकि पीटरसन की ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए पोस्ट शेयर की जिसको कैप्शन देते हुए लिखा, “पिछली रात. मैं आईपीएल ऑक्शन में कैसे प्रवेश करूं”
43 वर्षीय पीटरसन ने वीडियो में अपनी 57 रनों की पारी की हाईलाइट्स साझा की, जिसमें वो धूमधड़ाका करते हुए छक्के-चौके लगाते हुए दिखे. पीटरसन गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे. बता दें कि पीटरसन ने अपने करियर में कुल 36 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 35 पारियों में 35.75 की औसत और 134.72 के स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े.
Last night.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) December 8, 2023
How do I enter the @IPL auction? 🦏 pic.twitter.com/MhGD6xjtDI
मणिपाल टाइगर्स ने मुकाबले में 6 विकेट से दर्ज की जीत
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए केविन पीटरसन ने सबसे बड़ी पारी खेली. हालांकि इसके अलावा टीम लगभग सभी बल्लेबाज़ नाम साबित हुए. पीटरसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.
लक्ष्य का पीछ करने उतरी मणिपाल टाइगर्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए असेला गुणारत्ने ने सबसे बड़ी 39* रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद रहते हुए 24 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)