Jofra Archer With Mumbai Indians Player: इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर इन दिनों अपनी कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 करीब आता देख सभी की नज़रें आर्चर पर टिकी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम 15 अगस्त को वर्ल्ड कप के लिए अस्थाई स्क्वाड की घोषणा करेगी, जिसमें सभी की निगाहें आर्चर पर होंगी. वहीं इसी बीच आर्चर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ नेहल वढेरा के साथ दिखाई दिए.
आर्चर को लंदन में नेहल वढेरा के साथ देखा गया, दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. आर्चर अपनी कोहनी की चोट के चलते आईपीएल 2023 में सिर्फ पांच मैच ही खेल पाए थे, जिसके बाद वो इंग्लैंड लौट गए थे. आईपीएल के पांच मैचों में वे सिर्फ 2 ही विकेट चटका सके थे. वहीं विश्व कप में वापसी को लेकर इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि वो विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आर्चर पर रिस्क लेने को तैयार हैं.
डेली मेल के हवाले से मॉट ने कहा, “इस बात की काफी संभावना है कि हम खुद को साबित कर चुके आर्चर पर जोखिम उठाएंगे जिसने विश्व स्तर पर ऐसा किया है. हम उसके उपलब्ध होने की प्लानिंग कर रहे हैं. ज़ाहिर है कि बहुत सी चीज़ें उनके हिसाब से होनी चाहिए, और यह एक तंग समयरेखा होगी, लेकिन इस तरह के खिलाड़ियों के साथ आप उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका देने जा रहे हैं, इसलिए हम दिमाग खुला रखेंगे.”
गौरतलब है कि आर्चर ने लंबे वक़्त बाद 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ज़रिए वापसी की. उन्होंने सीरीज़ में 6 विकेट लेकर फुट फिटनेस का प्रमाण भी दिया और 145 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से गेंदबाज़ी कराई थी. हालांकि आईपीएल 2023 के दौरान एक बार फिर उनकी कोहनी की चोट उबर आई थी.
ये भी पढ़ें...