Jonny Bairstow & Joe Root: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने इस साल टेस्ट में खूब रन बनाए हैं. वैसे अगर इस साल टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो उस फेहरिस्त में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जो रूट (Joe Root) के अलावा उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), लिटन दास (Liton Das), डैरी मिचेल (DJ Mitchell) शामिल है.
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इस साल अब तक 8 टेस्ट मैचों में 952 रन बना चुके हैं. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का औसत 73.23 जबकि स्ट्राइक रेट 76.40 रहा है. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इस साल अब तक 5 शतक के अलावा 2 बार पचास का आंकड़ा पार चुके हैं. वहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 162 रहा है.
जो रूट (Joe Root)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इस साल अब तक 9 टेस्ट मैचों में 861 रन बना चुके हैं. इस दौरान जो रूट (Joe Root) का औसत 57.40 जबकि स्ट्राइक रेट 59.50 का रहा है. इसके अलावा इस साल जो रूट (Joe Root) 4 शतक के अलावा 2 फिफ्टी बना चुके हैं. वहीं, जो रूट (Joe Root) का बेस्ट स्कोर 176 रन रहा है.
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के लिए यह साल शानदार रहा है. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इस साल अब तक 6 मैचों में 822 रन बना चुके हैं. इस दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का औसत 117.42 जबकि स्ट्राइक रेट 59.50 रहा है. वहीं, उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इस साल अब तक 4 शतक और 3 फिफ्टी लगा चुके हैं, जबकि बेस्ट स्कोर 160 रहा है.
लिटन दास (Liton Das)
बंग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास इस साल अब तक 8 टेस्ट मैचों में 659 रन बना चुके हैं. इस दौरान लिटन दास (Liton Das) का औसत 47.07 जबकि स्ट्राइक रेट 56.13 का रहा है. इसके अलावा इस साल अब तक लिटन दास (Liton Das) 2 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. वहीं, लिटन दास (Liton Das) का बेस्ट स्कोर 141 रहा है.
डैरी मिचेल (DJ Mitchell)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरी मिचेल (DJ Mitchell) के लिए यह साल शानदार रहा है. डैरी मिचेल (DJ Mitchell) के बल्ले से इस साल खूब रन निकले हैं. दरअसल, डैरी मिचेल (DJ Mitchell) इस साल अब तक 6 मैचों में 641 रन बना चुके हैं. वहीं, डैरी मिचेल (DJ Mitchell) अब तक 3 शतक और 3 फिफ्टी लगा चुके हैं. अगर ऐवरेज की बात करें तो इस साल डैरी मिचेल (DJ Mitchell) का ऐवरेज 71.22 जबकि स्ट्राइक रेट 48.19 का रहा है. इसके अलावा डैरी मिचेल (DJ Mitchell) का बेस्ट स्कोर 190 रन रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND Vs ENG: टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं ऋषभ पंत के दो फैसले, जानिए कहां हुई है बड़ी चूक
New Zealand Cricket का बड़ा फैसला, अब महिला और पुरूष खिलाड़ियों को मिलेंगे बराबर पैसे