नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर ये तो हर रोज़ रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गेंद पर सर्वाधिक कितने रन बनाए जा सकते हैं? जी हां, आपके दिमाग में सही जवाब घूम रहा है कि एक अगर वो नो बॉल या वाइड गेंद है तो फिर उस पर कितने भी रन बनाए जा सकते हैं. लेकिन ये बताइये कि एक लीगल गेंद पर ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं? इसका जवाब है 6 रन. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक बिल्कुल जायज़ गेंद पर 6 से भी ज्यादा रन बना लिए जाएं. 



बिल्कुल ऐसा ही कुछ हुआ है इंग्लैंड के घरेलू टी-20 मैच में. हाल ही में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के मैच में एक गेंद पर 7 रन बन गए. 



इस मैच में इंग्लैंड के समरसेट के बल्लेबाज़ स्टीव डेविस ने एक गेंद पर 7 रन बटौर लिए. केंट और समरसेट के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में डेविस ने कवर्स की तरफ शॉट खेला और तीन रन दौड़ लिए इसके बाद फील्डर ने गेंद विकेटकीपर को थ्रो कर दी. लेकिन रन-आउट करने की कोशिश में विकेटकीपर ने गेंद को बॉलर एंड पर फेंका और गेंदबाज़ ने भी बॉल को मिस कर दिया. जिसके बाद गेंद फील्डर को धोका देते हुए सीधे बाउंड्री पार चली गई. 



इस तरह पहले के तीन और बाउंड्री के चार रन यानि कुल जमा सात रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गए.



ये पहला वाक्या नहीं है जब लीगल डिलीवरी पर बल्लेबाज़ ने 7 रन बनाए हों. 



VIDEO: