Shoaib Bashir Got India's Visa: इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी शोएब बशीर को भारत का वीज़ा मिल गया है. इस हफ्ते के अंत में वो भारत आकर इंग्लिश टीम को ज्वाइन कर लेंगे. वीज़ा की दिक्कतों को चलते बशीर को अबू धाबी से इंग्लैंड लौटना पड़ा था लेकिन अब उन्हें भारत आने के वीज़ा मिल गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बशीर को वीज़ा मिलने की जानकारी दी. बोर्ड की तरफ से बताया गया, "बशीर को अब अपना वीज़ा मिल गया है, और इस हफ्ते के आखिर में वो भारत में टीम से जुड़ने के लिए यात्रा करने वाले हैं." आगे लिखा गया, "हमें खुशी कै कि अब ये मुद्दा सुलझ गया है."
नहीं खेल सकेंगे पहला टेस्ट
वीज़ा में देरी के चलते बशीर भारत के खिलाफ हैदराबाद में होने वाला पहला टेस्ट नही खेल सकेंगे. इंग्लैंड टीम बीते रविवार (21 जनवरी) हैदराबाद में लैंड हो गई थी, लेकिन बशीर को वीज़ा न मिल पाने के चलते मजबूरन इंग्लैंड लौटना पड़ा था. लेकिन अब उनका मुद्दा हल हो गया है.
25 जनवरी से होगी पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच कुल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापटनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की शुरुआत 02 फरवरी से होगी. इसके बाद सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में, चौथा 23 फरवरी से रांची में और पांचवां 07 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.
अब तक ऐसा रहा बशीर का करियर
शोएब बशीर अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 लिस्ट-ए और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 10 पारियों में उन्होंने 10 विकेट, लिस्ट-ए की 7 पारियों में 3 विकेट और टी20 की 4 पारियों में 4 विकेट ले लिए हैं.
ये भी पढे़ं...
BBL: ब्रिस्बेन हीट ने जीता बिग बैश लीग के 13वें सीजन का खिताब, फाइनल में स्पेंसर जॉनसन ने बरपाया कहर