IPL के लिए इंग्लैंड के इस दिग्गज ने छोड़ा अपना पद, अहमदाबाद से जुड़ने की चर्चा
Vikram Solanki: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने तत्काल प्रभाव से काउंटी टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि वह अहमदाबाद के साथ जुड़ सकते हैं.
Vikram Solanki Can Join The New IPL Team Ahmedabad: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने तत्काल प्रभाव से काउंटी टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि विक्रम सोलंकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन अभी टीम की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई.
विक्रम सोलंकी ने कहा, "सरे काउंटी टीम पिछले 9 सालों से मेरे जीवन का एक अत्यंत मूल्यवान हिस्सा रही है. एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में मैंने यह कठिन फैसला लिया है. मैं हमेशा यह मौका देने के लिए आभारी रहूंगा. मैं और मेरा परिवार एलेक स्टीवर्ट को भी विशेष धन्यवाद देते हैं, जो एक संरक्षक और मार्गदर्शक रहे हैं."
Watch: जब PAK के खिलाफ Virat Kohli ने खेली थी 183 रनों की पारी, अकेले Team India को दिलाई थी जीत
सोलंकी पहली बार 2013 में सरे में एक खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए और सभी फॉर्मेट में 2,400 रन बनाए. 2016 में उन्होंने रेयान पटेल, ओली पोप और अमर विर्दी को बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए एक कोच के रूप में अहम भूमिका निभाई थी. वह 2017 सीजन के लिए पूरी तरह से कोचिंग क्षमता में दूसरे इलेवन के साथ रहे.
सोलंकी ने आगे कहा, "मैं हमेशा खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ सभी बातचीत को याद रखूंगा, जिनके साथ मुझे इतनी निकटता से काम करने का सौभाग्य मिला है. अंत में, यह सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. मेरे लिए पिछले दो वर्षों से सरे का मुख्य कोच होना सम्मान की बात रही है."
हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान!
खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहमदाबाद के कप्तान होंगे. इसके अलावा फ्रेंचाइजी के दो अन्य खिलाड़ी राशिद खान और शुभमन गिल होंगे. हालांकि, अहमदाबाद ने अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक एलान नहीं किया है.
IND vs SA 2nd ODI: शतक से चूके Rishabh Pant, लेकिन अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड