England में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंग्लैंड के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज विल स्मीड ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इस युवा बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इस टूर्नामेंट में खेलने वाले जोस बटलर, लियाम निविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं कर सके हैं. विल स्मीड ने द हंड्रेड टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने यह शतक सदर्न ब्रेव के खिलाफ जड़ा.


50 गेंद में ठोक डालें 101 रन
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल स्मीड ने इतिहास रचते हुए बुधवार को सदर्न ब्रेव के खिलाफ नाबाद शतक जमाया. उनकी इस शतकीय पारी के बदौलत उनकी टीम बर्मिंघम फीनिक्स ने 53 रनों से बड़ी जीत भी दर्ज की. उन्होंने अपने इसे ऐतिहासिक शतकीय पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 202 का रहा. विल स्मीड के इस पारी के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस पारी के बाद वह रातों रात क्रिकेट जगत में एक सनसनी बन गए हैं.


टीम को दिलाई बड़ी जीत
विल स्मीड ने अपनी ऐतिहासिक शतकीय पारी के बदौलत अपनी टीम बर्मिंघम फीनिक्स को 53 रनों से बड़ी जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बर्मिंघम फीनिक्स ने स्मीड की पारी के बदौलत 4 विकेट खोकर 176 रन की बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव की टीम पूरे 100 गेंद का सामना भी नहीं कर सकी और 85 गेंदों पर 123 बनाकर ढेर हो गई. फीनिक्स के ओर से तेज गेंदबाज हेनरी ब्रूक्स ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किया.


यह भी पढ़ें:


IPL की आलोचना करने वालों पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा- आप अपने क्रिकेट पर ध्यान दें, यहां दखल ना दें


आशीष नेहरा कर रहे हैं ब्रिटेन पीएम चुनाव की तैयारी, पाकिस्तान के पत्रकार की गलती पर वीरेंद्र सहवाग ने जमकर किया ट्रोल