PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 210 का लक्ष्य, डेविड मलान और हैरी ब्रूक की शतकीय साझेदारी ने पलटा मैच
इंग्लैंड ने 7वें और आखिरी T20 मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 78 और हैरी ब्रूक 29 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली.
![PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 210 का लक्ष्य, डेविड मलान और हैरी ब्रूक की शतकीय साझेदारी ने पलटा मैच England set a target of 210 runs for Pakistan to win in Lahore T20 match, thanks to the brilliant innings of David Malan and Harry Brooke PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 210 का लक्ष्य, डेविड मलान और हैरी ब्रूक की शतकीय साझेदारी ने पलटा मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/02/20d0ea539f2640ef09936d66efc27ff41664729961454428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ENG 2022 7th T20: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच लाहौर में खेला जा रहा है. फिलहाल, यह सीरीज 3-3 से बराबरी पर है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हैरी ब्रूक 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 1 चौके और 4 छक्के जड़े.
डेविड मलान और हैरी ब्रूक की शानदार पारी
डेविड मलान और हैरी ब्रूक अलावा बेन डकैट ने 19 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा फिलिप साल्ट और एलेक्स हेल्स क्रमशः 20 और 18 रनों का योगदान दिया. दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर नहीं खेल रहे हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर मोईन अली इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो महज मोहम्मद हसनैन को कामयाबी मिली. इसके अलावा बाकी किसी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए.
महज मोहम्मद हसनैन को मिली कामयाबी
फिलिप साल्ट और बेन डकैट रन आउट हुए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर के 4 ओवर में 61 रन बने. मोहम्मद वसीम जूनियर को कोई कामयाबी नहीं मिली. हालांकि, हारिस राउफ ने किफायती गेंदबाजी की. हारिस राउफ के 4 ओवर में महज 24 रन बने, लेकिन इस गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. इफ्तिकार अहमद के 4 ओवर में 34 रन जबकि शादाब खान के 3 ओवर में 39 रन बने. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम 210 रन बनाकर मैच और सीरीज जीतने में कामयाब होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)