England vs India, 3rd ODI Emirates Old Trafford, Manchester: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 260 रनों का लक्ष्य दिया. दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं मोईन अली ने 34, जेसन रॉय ने 41, लियाम लिविंगस्टोन ने 27 और क्रेग ओवरटन ने 32 रनों की पारी खेली. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया. हार्दिक ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ सिर्फ 24 रन देकर चार विकेट चटकाए. वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं युजवेंद्र चहल को भी 3 विकेट मिले.


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 66 रन बनाए. इससे पहले, मैच के दूसरे ओवर में सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद, खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (41) को पांड्या ने पंत के हाथों कैच आउट कराया. वहीं, पांड्या ने अपने अगले ओवर में बेन स्टोक्स (27) को अपना शिकार बनाया, जिससे इंग्लैंड ने 13.2 ओवर में 74 रनों पर चार विकेट खो दिए.


लड़खड़ाती पारी को कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने संभालने का प्रयास किया. इस बीच, दोनों ने धैर्यपूर्वक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया. कप्तान बटलर ने 21.3 ओवर में चहल की गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 27.1 ओवर में जडेजा की गेंद पर मोईन (34) चलते बने, जिससे उनके और कप्तान बटलर के साथ 84 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इंग्लैंड की आधी टीम 149 रनों पर पर वापस लौट गई.


छठे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन ने बटलर के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, बटलर ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, दोनों ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरे, लेकिन 37वें ओवर में पांड्या ने लिविंगस्टोन (27) और कप्तान बटलर (60) को जडेजा को कैच आउट कराया, जिससे इंग्लैंड को 199 रनों पर सातवां विकेट गिरा.


इसके बाद, डेविड विली और क्रेग ओवरटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में टीम के स्कोर को 240 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 44वें ओवर में चहल ने विली (18) को पवेलियन भेज दिया. वहीं, चहल ने क्रेग (32) और रीस टॉपली (0) को आउट कर इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रनों पर समेट दिया.


यह भी पढ़ें : 


IND vs ENG: आशीष नेहरा ने की ऋषभ पंत की जमकर तारीफ, बताया टीम इंडिया का बड़ा एसेट


Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच