इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेजबान टीम के बल्लेबाज जोए डेनली खराब प्रदर्शन की वजह से निशाने पर आ गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जोए डेनली को दूसरे टेस्ट से बाहर करने की मांग की है. वॉन का कहना है कि कप्तान जोए रूट को अगले मैच में डेनली के स्थान पर ही वापसी करनी चाहिए.


डेनली एजेस बाउल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में18 और 19 रन ही बना सके. उन्होंने पिछली आठ पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. डेनली ने इंग्लैंड के लिए अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं और वह एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. डेनली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 अर्धशतक हैं और उन्होंने 29 के औसत से अब तक 827 रन बनाए हैं.


टीम सिलेक्शन बनेगा मुद्दा


दूसरी तरफ, जैक क्रॉवले दूसरी पारी में 76 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे. क्रॉवले इस मैच में रूट के स्थान पर खेल रहे हैं. वॉन ने कहा, "आप यह कह सकते हैं कि डेनली बेहद भाग्यशाली रहे हैं कि उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेला. यहां पर काफी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ आठ टेस्ट खेले और शतक जमाया. डेनली ने अपना मौका गंवा दिया है. क्रॉवले को पूरा मौका दिया जाना चाहिए. मुझे डेनली के लिए दुख है-उनका स्तर वैसा नहीं है." उन्होंने कहा, "इंग्लैंड को डेनली को लेकर फैसला करना होगा. क्रॉवले निश्चित तौर पर टीम में रहेगा."


इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डेनली को सलाह दी थी कि बड़े स्कोर बनाने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार करना चाहिए, अन्यथा वह टीम में अपनी जगह खो सकते हैं.


बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में रूट की वापसी तय होने की वजह से मेजबान टीम के सामने सिलेक्शन को लेकर भी समस्या खड़ी हो सकती है. इसके अलावा कप्तान के लिए अपने तेज गेंदबाजों का चयम भी कम मुश्किल काम नहीं होगा. ब्रॉड पहले ही सीरीज से शुरुआती मैच से बाहर किए जाने पर नाराजगी दिखा चुके हैं.


DRS को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- अगर गेंद विकेट पर लगे तो आउट दिया जाना चाहिए