Adil Rashid To Miss ENG vs IND White Ball Series: भारत के खिलाफ जुलाई में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) हिस्सा नहीं लेंगे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा (Hajj Pilgrimage) पर होंगे. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और अपने काउंटी क्लब यॉर्कशायर से कुछ वक्त का ब्रेक मांगा था, जो उन्हें मिल गया है. वह भारत के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ यॉर्कशायर के टी20 ब्लास्ट कैंपेन को भी अधूरा छोड़कर धार्मिक यात्रा पर रवाना होंगे.
क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए रशीद कहते हैं, 'मैं काफी समय से यह करना चाह रहा था लेकिन टाइमिंग के कारण यह बेहद मुश्किल हो रहा था. इस साल मैंने महसूस किया कि यह मुझे अब करना ही है और यही वो चीज है जो मैं करना चाहता भी हूं. मैंने इसके लिये इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और यॉर्कशायर से बात की. उन्होंने यह बात समझी और मुझे उत्साहित किया. मुझे जवाब मिला कि आप जो करना चाह रहे हैं वह जरूर कीजिये और जब भी आप वापस आ सकें तो आ जाइये.'
रशिद ने बताया, 'मैं और मेरी पत्नी वहां जा रहे हैं. वहां हम कुछ हफ्ते रहेंगे. यह एक बहुत बड़ा क्षण हैं. हर धर्म की अपनी अलग-अलग आस्थाएं होती है, लेकिन इस्लाम में और एक मुसलमान होने के नाते, यह सबसे बड़ी आस्थाओं में से एक है. यह मेरे लिये और मेरी श्रद्धा के लिए बहुत बड़ी बात है. मैं जानता था कि जब तक मैं जवान, मजबूत और स्वस्थ हूं, यह मुझे करना ही है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने वास्तव में अपने लिए प्रतिबद्ध किया था कि मैं इसे हर हाल में करूंगा.'
यह भी पढ़ें..
Watch: रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिखा सिद्धू मूसेवाला अंदाज, सरफराज खान ने शतक जड़ने के बाद दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
Ranji Trophy में DRS नहीं होने पर उठ रहे सवाल, BCCI पर लग रहे पैसे बचाने के आरोप