Josh Baker: महज 20 साल की उम्र में घातक स्पिनर ने छोड़ी दुनिया, मौत से एक दिन पहले झटके थे 3 विकेट
Josh Baker England: इंग्लिश स्पिनर जोश बकेर ने मौत से एक पहले ही 3 विकेट झटके थे. वे दमदार प्रदर्शन की चर्चा में भी आ गए थे.
Josh Baker England: इंग्लिश क्रिकेटर जोश बेकर की महज 20 साल की उम्र में मौत हो गए है. बेकर काउंटी क्रिकेट में वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते थे. उन्होंने निधन से एक पहले ही 3 विकेट झटके थे. बेकर की टीम ने उनके परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. बेकर ने एक पारी में 20 ओवर फेंके थे. इस दौरान 66 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उन्होंने थोमस को 47 रनों के स्कोर पर ढेर किया था.
बेकर की मौत के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दुख जताया है. बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया. काउंटी टीम ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है. वॉर्सेस्टरशायर ने एक्स पर लिखा, ''वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि जोश बेकर का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. हम सब इस दुख की घड़ी में जोश के परिवार के लिए दुआ मांगते हैं.''
अगर बेकर के करियर को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट झटके हैं. बेकर का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने लिस्ट ए के 17 मैचों में 24 विकेट झटके हैं. इसके साथ टी20 मैच भी खेले हैं. उन्होंने 8 मैचों में 3 विकेट लिए हैं. अहम बात यह है कि बेकर ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 411 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि जोश बेकर ने 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वहीं लिस्ट ए में भी इसी साल डेब्यू किया था. उन्होंने करियर का पहला टी20 मैच 2022 में खेला.
🌀 Josh Baker has three wickets for the seconds today in their match against Somerset.
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) May 1, 2024
Follow ➡️ https://t.co/NEBX7AV4EM pic.twitter.com/zGWvxxzDjW
यह भी पढ़ें : Watch: थर्ड अंपायर ने हेड को दिया नॉट आउट, आवेश ने अगली ही गेंद पर ले लिया बदला