टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. जिन प्लोयर्स का सलेक्शन हुआ उनमें स्टार बल्लेबाज जो रूट का नाम शामिल नहीं है. वहीं 16 खिलाड़ियों की सूची में जोफ्री आर्चर और डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों के नाम हैं.
बता दें कि इस वक्त इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चार मैचो की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
कौन-कौन इंग्लैंड की टी-20 टीम में शामिल
इंग्लैंड टीम में शामिल हुए खिलाड़ियों के नाम हैं- इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस ऑप्ले और मार्क वुड.
इस तरह इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट
चेपॉक टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 578 रन बनाने के बाद भारत को उसकी पहली पारी में 337 रनों पर समेट दिया था. हालांकि, पहली पारी में 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 178 रनों पर ढ़ेर हो गई थी. इस तरह इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में इंग्लैंड के जैक लीच और जेम्स एंडरसन के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं युवा शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को तीन सफलता मिलीं.