England Squad Against West Indies: इंग्लैंड ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इंग्लैंड की वनडे टीम से वर्ल्ड कप के 9 खिलाड़ियों को छुट्टी कर दी गई है. हालांकि, टीम की कमान जोस बटलर के पास ही है.
इंग्लैंड की वनडे टीम से वर्ल्ड कप के 9 खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, ओपनर डेविड मलान, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. हालांकि, टीम की कमान जोस बटलर के पास ही है.
हालांकि, वर्ल्ड कप टीम के 6 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा जरूर हैं. इसमें कप्तान जोस बटलर, स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ब्रेंडन कार्से और ऑलराउंडर सैम कर्रन शामिल हैं.
बता दें कि इंग्लैंड को 3 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद 12 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज ने अभी इस सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्रेंडन कार्से, जैक क्रॉली, सैम कर्रन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टंग और जॉन टर्नर.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जोश टंग, रीस टॉप्ले, जॉन टर्नर और क्रिस वोक्स.
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
3 दिसंबर- पहला वनडे (एंटीगुआ)
6 दिसंबर- दूसरा वनडे (एंटीगुआ)
9 दिसंबर- तीसरा वनडे (बारबाडोस)
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
12 दिसंबर- पहला टी20
14 दिसंबर- दूसरा टी20
16 दिसंबर- तीसरा टी20
19 दिसंबर- चौथा टी20
21 दिसंबर- पांचवां टी20
यह भी पढ़ें...