England Playing XI For 1st Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इस प्लेइंग इलेवन में मोईन अली को जगह मिली है. दरअसल, पिछले दिनों मोईन अली ने टेस्ट रिटायरमेंट का फैसला बदला था, अब इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. इसके अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बेन डकेट भी जगह बनाने में कामयाब रहे. बहरहाल, इंग्लैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया है.


इग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में किस-किस को मिली जगह?


पहले टेस्ट मैच में बेन डकेट और जैक क्राउली ओपनर होंगे. इसके अलावा पिछले दिनों दोहरा शतक बनाने वाले ओली पोप होंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी जो रूट और हैरी ब्रूक्स के उपर होगी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऑलराउंडर के तौर पर होंगे. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी रखा गया है. रिटायरमेंट से वापस लौटे मोईन अली भी मैदान पर नजर आएंगे. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में भारत के खिलाफ खेला था.






इन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी मेजबान इंग्लैंड


दरअसल, मोईन अली को जैक लीच की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज होंगे. जिसमें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा तीसरे तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन होंगे.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की  प्लेइंग इलेवन-


बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप जो रूट, हैरी ब्रूक्स, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रोबिन्सन


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya: क्या टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी? सौरव गांगुली ने कही हैरान करने वाली बात


Ravi Ashwin Stats: अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में यह करिश्मा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने