ENG vs SL: तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की दमदार वापसी, हार के कगार पर मेजबान इंग्लैंड
ENG vs SL 3rd Day: श्रीलंका का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 94 रन है. इस तरह श्रीलंका को 125 रनों की दरकार है. इस वक्त कुसल मेंडिस और पथूम निशंका क्रीज पर हैं.
![ENG vs SL: तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की दमदार वापसी, हार के कगार पर मेजबान इंग्लैंड England Sri Lanka 3rd Test Day-3 Stump ENG vs SL Here Know Latest Sports News ENG vs SL: तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की दमदार वापसी, हार के कगार पर मेजबान इंग्लैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/8a951f60b680affa93792e1a9f63f02e1725850265317428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपना शिकंजा कस दिया है. श्रीलंका के सामने 219 रनों का लक्ष्य है. श्रीलंका का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 94 रन है. इस तरह श्रीलंका को 125 रनों की दरकार है. इस वक्त कुसल मेंडिस और पथूम निशंका क्रीज पर हैं. कुसल मेंडिस 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि पथूम निशंका ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए हैं.
कुसल मेंडिस और पथूम निशंका क्रीज पर टिके
कुसल मेंडिस और पथूम निशंका के बीच 48 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले दिमुथ करूणारत्ने 21 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवैलियन लौटे. दिमुश करूणारत्ने को क्रिस वोक्स ने आउट किया. बताते चलें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 263 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को 62 रनों की बढ़त मिली. लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने दमदार वापसी का नजारा पेश किया. इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 156 रनों पर सिमट गई.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर होगा असर?
इस तरह श्रीलंका के सामने 219 रनों का लक्ष्य है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 94 रन है. इस टेस्ट को जीतकर श्रीलंका अपना सम्मान बचाना चाहेगी. दरअसल, इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 190 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे है. लेकिन तीसरे टेस्ट में श्रीलंका जीतने में कामयाब रहता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: गौतम गंभीर ने की नई खोज, भारत-बांग्लादेश सीरीज में नजर आएगा यह अनकैप्ड तेज गेंदबाज!
BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का एलान, यश दयाल को मिला मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)