England T20 WC Squad: जॉनी बेयरस्टो की जगह किसे मिलेगी विश्व कप टीम में जगह? इंग्लैंड बोर्ड ने दिया ये जवाब
2022 T20 World Cup: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था. जॉनी बेयरस्टो को इस टीम में शामिल किया गया था.
![England T20 WC Squad: जॉनी बेयरस्टो की जगह किसे मिलेगी विश्व कप टीम में जगह? इंग्लैंड बोर्ड ने दिया ये जवाब England T20 WC Squad Who will replace Jonny Bairstow 2022 t20 World Cup squad England cricket Board gave this answer England T20 WC Squad: जॉनी बेयरस्टो की जगह किसे मिलेगी विश्व कप टीम में जगह? इंग्लैंड बोर्ड ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/a3711ba7ac78e8fe52b420c5630dba111657557375_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jonny Bairstow Replacement: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को लेने की कोई जल्दी नहीं है. बता दें कि बेयरस्टो को हाल ही में गोल्फ खेलते हुए निचले पैर में चोट लग गई थी.
डेली मेल में रविवार को एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बेयरस्टो अगले हफ्ते की शुरूआत में एक विशेषज्ञ से बातचीत करेंगे. वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं.
अभी साफ नहीं है बेयरस्टो को ठीक होने में कितना वक्त लगेगा
रिपोर्ट में कहा गया है कि 32 वर्षीय क्रिकेटर को इस बात की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी कि मंगलवार को विशेषज्ञ के पास जाने पर उनके ठीक होने में कितना समय लगेगा. बेयरस्टो को पिछले शुक्रवार को गोल्फ कोर्स में फिसल जाने पर उनके बाएं पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर में फ्रैक्च र हो गया है.
ईसीबी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपने 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची भेजने के लिए 16 सितंबर तक का समय है. अनुभवी एलेक्स हेल्स और अनकैप्ड विल जैक्स टीम में जगह बनाने के लिए सबसे आगे हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे थे जॉनी बेयरस्टो
इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेयरस्टो ने 13 पारियों में 66.31 के औसत से 1,061 रन बनाए, जिसमें छह शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनके चोट लगने से न केवल विश्व कप में बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 सितंबर से होने वाले निर्णायक टेस्ट में भी इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें :
Virat Kohli 30 और शतक लगाने के लिए छोड़ सकते हैं टी20 फॉर्मेट, शोएब अख्तर ने किया दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)