PAK vs ENG 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने इस खिताब को जीता था. वहीं, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 138 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जोस बटलर की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की इस जीत पर दिग्गज हस्तियां लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इंग्लैंड की जीत पर किसने क्या कहा-
बहरहाल, क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों के अलावा कई मशहूर शख्सियत इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दे रहे हैं. वहीं, मशहूर शख्सियतों के अलावा फैंस भी इंग्लैंड की जीत और पाकिस्तान की हार पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता खिताब
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. सैम कर्रन ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को 2-2 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup Final: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कैसे इंग्लैंड को दूसरी बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन