Ashes 2023 से पहले इंग्लैंड ने बनाई खास रणनीति, इस तरह हो सकता है स्टोक्स का इस्तेमाल, सामने आई अहम जानकारी
Ben Stokes: इंग्लैंड की टीम Ashes 2023 में बेन स्टोक्स को कथित तौर पर ओपनिंग बल्लेबाज़ के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. स्टोक्स की इंजरी के चलते इस पर विचार किया जा रहा है.
Ben Stokes In Ashes 2023: एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून शुक्रवार से होगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज़ से पहले इंग्लैंड की ओर से बढ़ा फैसला लेने पर सोच विचार किया जा रहा है. दरअसल, आगामी एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को ओपनिंग बल्लेबाज़ के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है.
ब्रिटिश अखबार की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स की की घुटने की चोट को मद्दे नज़र रखते हुए ऐसा किया जा सकता है. ‘The Times’ की एक रिपोर्ट में इस बात चिन्हित किया गया कि स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में सिर्फ एक ही ओवर डाला और उन्होंने 3 अप्रैल के बाद उन्होंने लीग में कोई मैच भी नहीं खेला. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि स्टोक्स गेंदबाज़ी में मुश्किल का सामना कर रहे हैं.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अगर स्टोक्स गेंदबाज़ी करने में असमर्थ रहते हैं, तो टीम में चौथे तेज़ गेंदबाज़ को ड्रॉफ्ट किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि वो स्टोक्स के लिए टॉप ऑर्डर में जगह बनाएंगे. टॉप ऑर्डर में खेलने वाले जैक क्राउली की जगह स्टोक्स को टॉप ऑर्डर में शामिल किया जा सकता है. क्राउली ने 2021 से घरेलू टेस्ट मैचों में महज़ 18.33 की औसत से बल्लेबाज़ी की है और अपनी बीती आठ पारियों में कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है.
स्टोक्स को टॉप ऑर्डर में शामिल करना बड़ा जुआ: एलन बॉर्डर
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने स्टोक्स को टॉप ऑर्डर में खिलाने को बड़ा जुआ बताया है. एलन बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, “स्टोक्स अच्छा खिलाड़ी है, मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें उस स्थिति में फेंकूंगा या नहीं. जब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है तो उसे नई गेंद के सामने क्यों उजागर किया जाए? मुझे लगता है कि वह कहीं से भी मैच जीता सकता है, लेकिन हमने (2019 में) देखा कि वह निचले क्रम में कितना खतरनाक है.”
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा, “मैं बल्लेबाजी लाइन अप में स्टोक्स की स्थिति के साथ छेड़छाड़ नहीं करता... वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है, वह ऊपर उठ सकता है. जरूरत पड़ने पर वह अंत पकड़ सकता है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है. आप ओपनिंग वाली नई गेंद के खिलाफ फायरिंग लाइन में सही हैं और अगर उसे ऐसा करने की आदत नहीं है, तो मुझे लगता है कि यह एक वास्तविक जुआ होगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मुकाबले के लिए धोनी ने कसी कमर, नेट्स में जमकर बहाया पसीन, तस्वीर वायरल