T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड ने इस मैच में पांच विकटों से जीत हासिल की. फाइनल जीतने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. खिलाड़ी जश्न के लिए अक्सर शैंपियन का इस्तेमाल करते हैं. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया. लेकिन इससे पहले इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर ने टीम में मौजूद दोनों मुस्लिम खिलाड़ियों आदिल राशिद और मोईन अली को हटने का इशारा किया. बटलर की ये अदा सभी को खूब पसंद आई.
बटलर ने जीत दिल
बटलर ने दिखाया कि कैसे वो सभी की इज़्ज़त करते हैं. जश्न के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले बटलर ने पूरी टीम के साथ सेलिब्रेट किया और फोटो क्लिक करवाई. इसके बाद उन्होंने मोईन अली और आदिल राशिद को अलग हटने का इशारा किया. जब दोनों खिलाड़ी हट गए, इसके बाद शैंपियन खोलकर जश्न मनाया गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसा देखा गया है कि टीम में मौजूद मुस्लिम खिलाड़ियों को शैंपियन खुलने से पहले हटा दिया जाता है.
फाइनल में फिर चमके स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने इस फाइनल मैच में 49 गेंदों पर 52 रनों की मैच जिताई पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इससे पहले साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार पारी खेल टीम को फाइनल में जीत दिलाने में मदद की थी. उस वर्ल्ड कप में उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से भी नवाज़ा गया था. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल मैच में सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया.
ये भी पढ़ें....