England Team For Adelaide Test: इंग्लैंड ने कल यानी 16 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है. वहीं, मार्क वुड को आराम दिया गया है.


तेज गेंदबाजों में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 39 साल के जेम्स एंडरसन और 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसमें इंग्लैंड की नौ विकेट से हार हुई थी. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों ने कहा था कि उन्हें टीम में न चुने जाने से निराशा हुई. बता दें कि ब्रॉड गाबा टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम में थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. 


Virat Kohli in Quarantine: विराट कोहली मुंबई में टीम इंडिया से जुड़े, साउथ अफ्रीका जाने से पहले दो दिन रहेंगे क्वारंटीन


ब्रॉड और उनके साथी एंडरसन को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि इस टेस्ट में ये दोनों दिग्गज जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान में बुधवार को कहा गया कि टॉस के समय प्लेइंग इलेवन की घोषणा की जाएगी. 


पहले टेस्ट में पानी पिलाते दिखे थे एंडरसन और ब्रॉड


पहले टेस्ट के तीसरे इन दोनों दिग्गजों को खिलाड़ियों के लिए मैदान पर ड्रिंक्स ले जाते हुए देखा गया. दोनों के ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. बता दें कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड मिलकर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 1156 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन के नाम 166 टेस्ट में 632 विकेट हैं. वहीं ब्रॉड ने 149 टेस्ट में 524 विकेट लिए हैं. 


Virat Kohli Press Conference: विराट कोहली बोले- मेरे और Rohit Sharma के बीच कोई अनबन नहीं, BCCI से वनडे सीरीज में नहीं मांगा ब्रेक


दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम- जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.