Watch: इंग्लैंड ने लगातार चटकाए 3 विकेट, लेकिन गेंदबाज की नहीं हुई हैट्रिक; वीडियो देख हो जाएगा दिल खुश
England Hat Trick: इंग्लैंड ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट की हैट्रिक ली. इस हैट्रिक में 2 गेंदबाज में शामिल रहे. यह हैट्रिक काफी खास रही.
ENG vs AUS 1st T20I England Hat Trick: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 11 सितंबर को खेला गया. मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, लेकिन इंग्लैंड की शानदार हैट्रिक ने सभी का दिल जीत लिया. इंग्लैंड की तरफ से विकटों की शानदार हैट्रिक देखने को मिली, जिसका वीडियो इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से बड़े ही खास एंगल से शेयर किया.
इस हैट्रिक की खास बात यह रही है कि इसे एक गेंदबाज ने नहीं, बल्कि दो गेंदबाजों ने मिलकर पूरा किया. दोनों ही गेंदबाजों ने 3 सटीक यॉर्कर डालकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. यॉर्कर ऐसी कि कंगारू बल्लेबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था. टीम की इस हैट्रिक में जोफ्रा आर्चर ने 2 और साकिब महमूद ने 1 विकेट चटकाया.
टीम की यह हैट्रिक 17वें ओर 18वें ओवर में पूरी हुई. पहले जोफ्रा आर्चर ने अपनी सटीक यॉर्कर से 17वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट को बोल्ड किया. फिर 18वां ओवर लेकर आए साकिब महमूद ने गजब की यॉर्कर फेंककर कैमरून ग्रीन को पवेलियन की राह दिखा दी.
An all-bowled Team hat-trick 👌 pic.twitter.com/DisRDLWnL8
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीता मैच
बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 19.3 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 19.2 ओवर में 151 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए बाकी 2-2 विकेट जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने लिए.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: 147 सालों में पहली बार, महज 58 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड