Most Sixes In Test: बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़, इंग्लैंड के हेड कोच को पछाड़ा
ENG vs NZ 1st Test: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Most Sixes In Test Cricket: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपनी टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को पछाड़ते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इन दिनों इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में स्टोक्स ने यह कारनामा किया. अब स्टोक्स ने नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 109 छक्के दर्ज हो चुके हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम पर था. मैक्कुलम ने अपने करियर में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 107 छक्के जड़े हैं. मैक्कुलम ने 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के लगाए हैं, जबिक स्टोक्स ने महज़ 90 मैचों में मैक्कुलम के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में बेन स्टोक्स, ब्रैंडन मैक्कुलम, एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल और जैक कालिस टॉप-5 में मौजूद हैं. पांचों ही बल्लेबाज़ों ने अपने टेस्ट करियर में क्रमश: 109, 107, 100, 98 और 97 छक्के जड़े हैं.
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड मैच का क्या रहा हाल
न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में तीन दिन पूरे हो चुके हैं. रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेल रही है. टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. अभी न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 331 रनों की दरकार है. वहीं इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 5 विकेट चाहिए.
मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए. फिर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 374 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को 394 रनों का टारगेट दिया.
ये भी पढ़ें...