IPL Auction 2023: डेब्यू टेस्ट में धूम मचाने वाले इंग्लैंड के रेहान अहमद को मिलेगा खरीदार? ब्रेंडन मैक्कुलम ने दिया यह जवाब
IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी में रेहान अहमद का नाम भी शामिल है. उनकी बेस प्राइज 40 लाख रुपए है.
![IPL Auction 2023: डेब्यू टेस्ट में धूम मचाने वाले इंग्लैंड के रेहान अहमद को मिलेगा खरीदार? ब्रेंडन मैक्कुलम ने दिया यह जवाब England Test Coach Brendon McCullum talks on Rehan Ahmed chance to play IPL 2023 IPL Auction 2023: डेब्यू टेस्ट में धूम मचाने वाले इंग्लैंड के रेहान अहमद को मिलेगा खरीदार? ब्रेंडन मैक्कुलम ने दिया यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/040cbf739e6863b817fa0ed4057394f31671604418556300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brendon McCullum on Rehan Ahmed: इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने इस मैच में लाजवाब गेंदबाजी भी की. उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए. डेब्यू टेस्ट में पांच से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बने. ऐसे में जब इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) से रेहान के IPL ऑक्शन में खरीदे जाने की संभावनाओं पर बात की गई तो उनका जवाब बेहद सकारात्मक रहा.
मैक्कुलम ने कहा, अगर IPL 2023 के लिए होने वाले ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी रेहान को खरीदती है तो यह इस युवा खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छी बात होगी. मैक्कुलम ने कहा, 'यह शानदार होगा. और हो भी क्यों न? ऐसे युवा खिलाड़ी को अलग-अलग कोच और कप्तानों और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए? किसी भी 18 वर्षीय युवा क्रिकेटर को मौके क्यों नहीं मिलने चाहिए? हमें इन्हें मौका देना चाहिए.'
40 लाख है रेहान की बेस प्राइज
रेहान अहमद 23 दिसंबर को होने वाले IPL ऑक्शन के लिए शार्टलिस्ट किए जा चुके हैं. उनकी बेस प्राइज 40 लाख है. वैसे, भारत में ही स्पिनर्स की भरमार को देखते हुए रेहान के बिकने की उम्मीदें कम हैं लेकिन बेस प्राइस कम होने और अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में लाजवाब प्रदर्शन के कारण इस खिलाड़ी को खरीदे जाने के कयास लगने लगे हैं.
रेहान को इंग्लैंड में सीमित ओवर के क्रिकेट खेलने का कुछ अनुभव है. उन्होंने पिछली गर्मी में लिसेस्टरशायर के लिए 14 टी20 ब्लास्ट मैच खेले थे. उन्होंने साउदर्न ब्रेव के लिए 'दी हंड्रेड' में भी पांच मैच खेले थे.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)