Ben Stokes Has The Lowest strike Rate In Bazball Era: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना इस समय टेस्ट क्रिकेट में करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने जिस आक्रामक रवैये के साथ खेलना शुरू किया उससे जरूर सभी शुरू में थोड़ा हैरानी में जरूर पड़े. लेकिन इंग्लैंड टेस्ट टीम ने अपने खेल से साफ कर दिया था कि वह सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे. इसी कारण साल 2022 जून महीने के बाद इंग्लिश बल्लेबाजों का टेस्ट स्ट्राइक रेट अलग ही स्तर पर देखने को मिला. हालांकि इस मामले में कप्तान बेन स्टोक्स जरूर पीछे छूट गए.
जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद बेन स्टोक्स को जब इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया तो टीम की स्थिति उस समय काफी खराब थी. लेकिन यहां से इंग्लैंड टेस्ट टीम का एक बिल्कुल ही नया अंदाज देखने को मिला. टेस्ट में भी टी20 वाली सोच के साथ मैदान पर बल्लेबाजों ने रन बनाना शुरु किया. इंग्लैंड टीम की इस रणनीति को उनके कोच ब्रैंडन मैकुलम की भी सोच को मानते हुए बैजबॉल नाम दिया गया.
पिछले 1 साल में इंग्लैंड टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 97.92 के स्ट्राइक रेट के साथ जहां रन बनाए वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 96.68 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स सबसे निचले पायदान पर हैं. स्टोक्स ने पिछले 1 साल में टेस्ट क्रिकेट में 71.42 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं.
बेन स्टोक्स की कप्तानी में अलग ही सोच से खेल रही इंग्लिश टीम
टेस्ट क्रिकेट ऐसा अभी तक काफी कम ही देखने को मिला जब किसी टीम ने खेल के पहले ही दिन अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम इस चीज अक्सर करते हुए देखी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी को खेल के पहले दिन ही 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
यह भी पढ़ें...