क्या इस साल टूट जाएगा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड? इंग्लैंड के कोच और कप्तान ने जड़े हैं 107-107 सिक्स
Most Sixes Record: इंग्लैंड के कोच और कप्तान के अलावा इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम शामिल है.
Most Sixes In Test Cricket: क्या इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकार्ड टूट जाएगा? दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 107 छक्के दर्ज हैं. वहीं, इंग्लैंड टीम के मौजूदा कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने भी टेस्ट क्रिकेट में 107 छक्के जड़े हैं. बेन स्टोक्स ने 89 मैचों में 107 छक्के जड़े हैं, जबकि ब्रैंडन मैकुलम ने 101 मैचों में यह कारनामा किया है. इस तरह बेन स्टोक्स महज 1 छक्का लगाते ही टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं.
फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट फॉर्मेट में 100 छक्के जड़े हैं. जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं. क्रिस गेल ने 103 मैचों में 98 छक्के लगाए हैं. जबकि जैक कैलिस ने 166 मैचों में छक्के लगाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में इसके बाद वीरेन्द्र सहवाग और ब्रायन लारा का नंबर पर हैं. दोनों खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
क्या इस साल टूट जाएगा ब्रैंडम मैकुलम का रिकार्ड?
बेन स्टोक्स के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ज्यादातर क्रिकेटर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लिहाजा, ऐसे खिलाड़ियों से बेन स्टोक्स के रिकार्ड को कोई खतरा नहीं है, लेकिन बात अगर ऐसे खिलाड़ियों की करें जो फिलहाल क्रिकेट खेल रहे हैं तो न्यूजीलैंड के टिम साउथी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का नंबर पर हैं. टिम साउथी ने 90 मैचों में 75 छक्के जड़े हैं. जबकि डेविड वार्नर ने 101 टेस्ट मैचों में 64 छक्के जड़े हैं. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि टिम साउथी को बेन स्टोक्स के रिकार्ड तक पहुंचने के लिए 34 छक्कें लगाने होंगे. जबकि डेविड वार्नर को बेन स्टोक्स का रिकार्ड तोड़ने के लिए 54 छक्के लगाने होंगे. बहरहाल, इस तरह हम कह सकते हैं कि साल 2023 में बेन स्टोक्स के रिकार्ड को एक छक्का लगाकार सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे.
ये भी पढ़ें-