Brendon McCullum On James Anderson & Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. दरअसल, दोनों दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट के फ्यूचर पर सवाल उठते रहे हैं, इसकी वजह है कि स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन उम्र. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन एशेज सीरीज में खेलेंगे या नहीं, इस पर इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलन ने बड़ा बयान दिया है. ब्रेंडन मैक्कलन ने कहा कि एशेज सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड टीम का हिस्सा बने रहेंगे. इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलन के इस बयान के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.


एशेज सीरीज में खेलेंगे जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड


इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक, इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेलेंगे. गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 36 साल के हो चुके हैं. इस वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों दिग्गज अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में संभवतः नहीं खेलेंगे. दरअसल, पिछली एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद वेस्टइंडीज सीरीज से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर कर दिया गया था.


वेस्टइंडीज सीरीज में दोनों दिग्गजों को नहीं मिली थी जगह


हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स बने, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम को टीम का कोच बनाया गया. दरअसल, एशेज सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं मिली थी. इंग्लैंड को इस सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद दोनों दिग्गज गेंदबाजों की वापसी हुई. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी के बाद इंग्लैंड टीम को पिछले 7 मैचों में 6 जीत मिली है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मुंबई इंडियंस करेगी बड़ा फेरबदल, यह बन सकते हैं टीम के नए हेड कोच


T20 World Cup 2022: 'मोहम्मद शमी समेत इन 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में होना चाहिए था' पूर्व सिलेक्टर का बड़ा बयान