लंदन: मिडिलसेक्स के तेज गेंदबाज टोबी रोलैंड जोन्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड के चोटिल होकर बाहर गए हैं जिनकी जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम में मौका मिला.



डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बीते दिन तीसरे टेस्ट मैच के लिये आखिरी अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था. जिसके बाद ये साफ संकेत मिल गए हैं कि उनकी चोट अभी ठीक नहीं है और वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है.



इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘‘वुड शत प्रतिशत फिट नहीं है और वह इस मैच में नहीं खेल पाएगा. टोबी रोलैंड जोन्स को उनकी जगह टीम में रखा गया है और वह इस मैच में पदार्पण करेगा. ’’ 



दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हाथों 340 रनों से करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम की इंग्लिश दिग्गज़ों ने कड़ी आलोचना की थी. 4 मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच आज से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.