कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. कोरोना के कारण इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मार्च में खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज को रद्द कर दिया था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एलान किया है की इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज जनवरी 2021 में खेली जाएगी. इंग्लैंड और श्रीलंका की यह टेस्ट सीरीज मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप कार्यक्रम का हिस्सा है.
इंग्लैंड की टीम बिना टेस्ट मैच खेले ही मार्च के तीसरे हफ्ते में वापस देश लौट गई थी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कहा, ''हम उस दौरे के कार्यक्रम को फिर से बनाने की प्रक्रिया में हैं, जो स्थगित हो गया था. इंग्लैंड ने अगले साल जनवरी में इसे कराने का फैसला किया है, लेकिन अभी तारीखें तय नहीं हो पाई है. "
डी सिल्वा ने कहा, "साथ ही हम यह भी देख रहे हैं कि किस दौरे को किस समय पर फिर से तय किया जा सकता है. हम सभी मैचों के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का दौरे को फिर से तय करने के बारे में हम सोच रहे हैं. हम बातचीत कर रहे हैं कि इसको कब किया जा सकता है."
जुलाई तक क्रिकेट नहीं खेलेगा इंग्लैंड
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जुलाई तक क्रिकेट का आयोजन नहीं करवाने का फैसला लिया था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जून में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को भी रद्द कर दिया है.
वहीं श्रीलंका की बात करें तो हाल ही बोर्ड ने बीसीसीआई को आईपीएल की मेजबानी का ऑफर दिया था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि वह आईपीएल का 13वां सीजन होस्ट करने के लिए तैयार हैं. लेकिन बीसीसीआई ने इस ऑफर को नकारते हुए कहा कि इस वक्त लोगों की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है.
मोहम्मद शमी ने अपने बुरे दिन याद करते हुए कहा- तीन बार खुदकुशी करने की सोच चुका हूं