England Tour of Pakistan: 17 साल बाद इंग्लिश टीम की पाकिस्तान में हुई एंट्री, PCB ने शेयर किए फोटोज़
END vs PAK: इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज दोपहर कराची पहुंची. इससे पहले साल 2005 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था.
![England Tour of Pakistan: 17 साल बाद इंग्लिश टीम की पाकिस्तान में हुई एंट्री, PCB ने शेयर किए फोटोज़ England Tour of Pakistan England Cricket team arrives Karachi for T20 series PAK vs ENG England Tour of Pakistan: 17 साल बाद इंग्लिश टीम की पाकिस्तान में हुई एंट्री, PCB ने शेयर किए फोटोज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/b4bb868829380c8daae87838cfbd36311663231666325300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ENG: इंग्लैंड (England) की टीम आखिरकार पूरे 17 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गई. टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ आज (15 सितंबर) दोपहर पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतरे. यहां से वह सीधे अपनी टीम होटल पहुंचे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची होटल में एंट्री कर रहे इन खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 20 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच यह मुकाबले खेले जाने हैं. इस सीरीज के शुरुआती 4 मैच कराची में ही खेले जाएंगे. इसके बाद आखिरी तीन मैच लाहौर में होंगे. सभी मैच रात 8 बजे शुरू होंगे.
The England squad has arrived at the team hotel in Karachi ✅#PAKvENG pic.twitter.com/M5esMUlDMT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 15, 2022
आखिरी बार 2005 में आई थी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम आखिरी बार साल नवंबर 2005 में पाकिस्तान दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. इन दोनों सीरीज में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था, वहीं वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम को 2-3 से शिकस्त खानी पड़ी थी.
पाक दौरे के लिए इंग्लैंड टीम की स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उप कप्तान), हैरी ब्रुक, सैम करन, जॉर्डन कोक्स, बेन डकेट, एलेक्स हेल्स, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लुक वुड और मार्क वुड.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)