इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. वॉन ने ब्रॉड को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह आलोचना के दायरे से बाहर नहीं हैं.


लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के बाद वॉन ने ब्रॉड पर निशाना साधा था. पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड को 9 विकेट से हार मिली थी जिसके कारण टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया. मैच के बाद वॉन ने टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों ब्रॉड या जेम्स एंडरसन किसी एक को दूसरे टेस्ट से बाहर करने को सुझाव दिया था.


हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को शुरू हुऐ दूसरे टेस्ट के पहले दिन हालांकि ब्रॉड और एंडरसन ने तीन-तीन विकेट झटक कर पाकिस्तान की पारी को 174 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.


शानदार गेंदबाजी के बाद ब्रॉड ने वान पर पलट वार करते हुए कहा था कि उन्हें इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम के बारे में ज्यादा पता नहीं है.


ब्रॉड ने कहा , ‘‘मुझे नहीं लगता की टीम के खिलाड़ी उन से क्रिकेट के बारे में बात करते हैं.’’


उन्होंने कहा , ‘‘अगर कोई मेरी आलोचना करता है तो मैं उससे निजी तौर पर नहीं लेता. मैं वॉन का दोस्त हूं. वह मेरे लिए एक शानदार कप्तान थे, उन्होंने मुझे एक अच्छा मौका दिया. वह महान टीम थी. लेकिन मैं वास्तव में इसके लायक (टीम से बाहर किये जाने) नहीं हूं.’’


ब्रॉड की टिप्पणी सुनने के बाद वॉन ने फिर मोर्च संभाल लिया और कहा, ‘‘खेल में आपको प्रतिक्रिया देते समय सवधान रहना चाहिये. आपकी टिप्पणी आपको भारी पड़ सकती है. वे अभी टेस्ट मैच जीते नहीं है. वह टीम का सीनियर खिलाड़ी है और मुझे नहीं लगता की किसी पर पलटवार करने का यह सही समय है.’’