सौजन्य: AP


नई दिल्ली/लंदन: एलिस्टेयर कुक की नाबाद 82 रनों की पारी की मदद से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट गंवाकर 179 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक कुक 82 जबकि बेन स्टोक्स 21 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.



ओवल में पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 59 ओवरों का खेल हो पाया. जिसमें दिन का खेल बराबरी पर खत्म हुआ. 



दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर ने पेट में गड़बड़ी के बावजूद अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने जेनिंग्स को शून्य और कप्तान जो रूट को 29 रन पर आउट किया.



बारिश से प्रभावित मैच में चाय ब्रेक तक पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जो चार घंटे से ज्यादा समय से क्रीज पर टिके रहे. उनके साथ बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर खेल रहे थे. टी के बाद जितना खेल हुआ उसमें. इंग्लैंड की टीम 30 रन ही जोड़ सकी. जबकि उसने अन्य कोई भी विकेट नहीं गंवाया. यह ओवल पर 100वां टेस्ट मैच है.



इंग्लैंड के लिए कल तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया. जिसमें टॉम वेस्टली ने 25 रन बनाए जबकि डेविड मेलेन 1 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों के अलावा तेज़ गेंदबाज़ टॉबी रोलैंड जोन्स ने भी डेब्यू किया. 



मैच में पूरी दिन बारिश की आंख मिचोली चलती रही. सबसे पहले लंच से पहले बारिश ने मैच में बाधा डजाली. इसके बाद चाय के दौरान और फिर उसके बाद भी बारिश जारी रही. 



चार मैचों की सीरीज़ अभी 1-1 की बराबरी पर है.