नई दिल्ली: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की टीम 19 साल बाद अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज हराने में कामयाब रही.
380 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम आखीरी दिन के टी ब्रेक तक 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक जेम्स एंडरसन ने 4 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट झटके. मोइन अली मैन ऑफ़ द मैच जबकि मोर्ने मोर्कल मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 346 रन बनाई थी जिसके जबाव में साउथ अफ्रीक की टीम 226 रन ही बना सकी. इस तरह पहली पारी में इंग्लैंड ने 136 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में मोइन अली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 243 रन बनाए और अफ्रीकी टीम को 380 रनों का लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत बेहद खराब रही और 40 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. अफ्रीकी टीम की ओर से हाशिम अमला (83) और फाफ डूप्लेसी (61) के अलावा और कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सके.