Ashes 2023: क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी, पहली पारी में 317 रनों पर सिमटी कंगारू टीम, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
Chris Woakes: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 22.2 ओवर में 62 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
AUS vs ENG, 1st Inning: ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 317 रनों पर सिमट गई है. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए महज 2 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. कंगारू टीम के लिए मार्नस लबुसेन ने 115 गेदों पर 51 रन बनाए. जबकि मिचेल मार्श ने 60 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 65 गेंदों पर 48 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 52 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. क्रिस वोक्स ने 22.2 ओवर में 62 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. जबकि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 ओवर में 68 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को 1-1 कामयाबी मिली.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 15 रनों के योग पर लगा, जब उस्मान ख्वाजा स्टुअर्च ब्रॉड की गेंद पर चलते बने. वहीं, डेविड वार्नर 38 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ी पारी में खेलने में नाकाम रहे. हालांकि, मिचेल स्टार्क ने 93 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेली.
क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज पर कब्जा कर पाएगी?
फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में 2-1 से आगे है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराया. हालांकि, बेन स्टोक्स की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वापसी की. बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड टीम मैच जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-