Ashes 2023: मार्नस लबुशेन ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी, जानें मैच का हाल
Marnus Labuschagne: मार्नस लबुशेन ने 173 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्नस लबुशेन को जो रूट ने अपना शिकार बनाया.
Marnus Labuschagne Century: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने जल्दी 4 विकेट गवांने के बाद मार्नस लबुशेन के शतक की बदौलत शानदार वापसी की. मार्नस लबुशेन ने बेहतरीन शतक लगाया. हालांकि, मार्नस लबुशेन शतक लगाने के बाद आउट हो गए. मार्नस लबुशेन ने 173 गेंदों पर 111 रनों की यादगार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्नस लबुशेन शतक जड़ने के बाद जो रूट की गेंद पर आउट हुए. जो रूट की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने मार्नस लबुशेन का कैच पकड़ा.
मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन पर जिम्मेदारी
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 214 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से 61 रन पीछे है. अब तक मार्नस लबुशेन के अलावा किसी कंगारू बल्लेबाज ने अपनी छाप नहीं छोड़ी. उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लेकिन क्या मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन कंगारूओं को बढ़त दिला पाएंगे? बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को कहां तक पहुंचा पाते हैं.
Marnus Labuschagne has risen to the occasion with a top knock 👌#WTC25 | #ENGvAUS | 📝: https://t.co/gwqKgHxYwJ pic.twitter.com/3d32W9TubY
— ICC (@ICC) July 22, 2023
अब तक इस टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 592 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने शानदार शतकीय पारी खेली. जैक क्राउली ने 182 गेंदों पर 189 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि जो रूट ने 95 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो 81 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: बारिश की वजह से रूका खेल, अब कब शुरू होगा मैच? जानिए लेटेस्ट अपडेट