ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे एशेज सीरीज के फाइनल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर फाइनल टेस्ट मैच पर कब्जा कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज ड्रॉ हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का साल 2001 के बाद सीरीज पर कब्जा करने का सपना उस वक्त टूट गया जब पहले इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ आउट हुए तो वहीं अंत में क्रीज पर बने रहने वाले मैथ्यू वेड भी शतक मारकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सीरीज ड्रॉ होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 56-56 अंक मिले.
इससे पहले, इंग्लैंड से मिले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 29 रन तक अपने दोनों ओपनरों मार्कस हैरिस (9) और डेविड वॉर्नर (11) का विकेट गंवा दिया. दोनों बल्लेबाजों को ब्रॉड ने पवेलियन भेजा. वॉर्नर इस सीरीज में पूरी तरह से असफल रहे और उन्होंने 10 पारियों में केवल 95 रन बनाए. ब्रॉड ने इस सीरीज में 10 में से सात बार वॉर्नर को आउट किया.
इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशेन (14) के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन लाबुशेन भी टीम के 56 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. उन्हें जैक लीच ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों स्टंप कराया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली तो वहीं हैरिस 9, वॉर्नर 11, लाबुशने 14, स्मिथ 23, मार्श 24, पेन 21, कमिंस 9, पीटर सिडल 13, लॉयन 1 और हेजलवुड 0 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जबकि उसने आस्ट्रेलिया को 225 रन पर ऑल आउट करके 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 329 रन का स्कोर बनाया और आस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
दूसरे इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट लिए तो वहीं जैक लीच ने भी 4 विकेट लिए. यहां जोफरा आर्चर को एक भी विकेट नहीं मिला तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान के हाथों में 2 विकेट गए.
जोफरा आर्चर को पहली पारी में 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड को बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं 774 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को इस बेहतरीन सीरीज के लिए स्पेशल अवार्ड दिया गया जो कॉमटन मिलर मेडल प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashes ENG vs AUS 5th Test: इंग्लैंड ने 135 रनों से जीता पांचवा टेस्ट, 1972 के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच सीरीज हुई ड्रॉ
Agencies
Updated at:
15 Sep 2019 10:55 PM (IST)
इंग्लैंड ने पांचवे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर सीरीज को ड्रॉ करवा दिया है. सीरीज 2-2 के बराबरी पर खत्म हुई जहां सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -