Watch: स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक गेंद पर आउट हुए एलेक्स कैरी, वीडियो में देखें कैसे अंपायर खा गए धोखा
England vs Australia: एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इसे मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलेक्स कैरी को आउट किया.
![Watch: स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक गेंद पर आउट हुए एलेक्स कैरी, वीडियो में देखें कैसे अंपायर खा गए धोखा England vs Australia Alex Carey lbw out Stuart Broad Lords London Ashes Series 2023 Watch: स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक गेंद पर आउट हुए एलेक्स कैरी, वीडियो में देखें कैसे अंपायर खा गए धोखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/ef87b091ba6e2f2a4d9ff3a5b2352e5e1688095088698344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Australia Stuart Broad: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए. इस दौरान एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. ब्रॉड की गेंद पर कैरी चकमा खा गए और विकेट गंवा बैठे. यहां तक की मैदानी अंपायर भी धोखा खा गए. उन्होंने कैरी को नॉट आउट करार दिया था. इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने शेयर किया है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कैरी नंबर 7 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. कैरी की इस पारी में 2 चौके शामिल रहे. लेकिन इसके बाद वे 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. अंपायर ने कैरी को नॉट आउट करार दिया था. लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस लिया. इसमें वे कैरी आउट दिए गए. इस तरह ब्रॉड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 416 रन बनाए. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 66 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया. उस्मान ख्वाजा ने 17 रन बनाए. लाबुशेन 47 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा. उन्होंने 184 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. स्मिथ की इस पारी में 15 चौके शामिल रहे. ट्रेविस हेड ने 77 रन बनाए. कैमरून ग्रीन खाता तक नहीं खोल सके.
इंग्लैंड के लिए रोबिनसन ने 24.4 ओवरों में 100 रन देकर 3 विकेट लिए. जोश ने 22 ओवरों में 98 रन देकर 3 विकेट लिए. ब्रॉड ने 23 ओवरों में 99 रन देकर एक विकेट लिया. एंडरसन ने 20 ओवरों में 53 रन देकर एक विकेट लिया. रूट ने भी 2 विकेट लिए.
The 𝗽𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁 start to the day! 👌 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/78yy6z9mFw
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2023
यह भी पढ़ें : Shardul Thakur Hairstyle: शार्दुल ने हेयरस्टाइल के मामले में कोहली को भी छोड़ा पीछे! नया लुक देख आप भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)