ENG vs AUS: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 283 के स्कोर पर सिमटी, मिचल स्टार्क ने हासिल किए 4 विकेट
Oval Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम की पहली पारी 283 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें हैरी ब्रॅुक के बल्ले से 85 रनों की पारी देखने को मिली.
![ENG vs AUS: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 283 के स्कोर पर सिमटी, मिचल स्टार्क ने हासिल किए 4 विकेट England vs Australia Ashes 2023 5th Test England All Out 283 Runs 1st Inning Harry Brook Scored 85 Runs And Mitchell Starc Takes 4 Wickets ENG vs AUS: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 283 के स्कोर पर सिमटी, मिचल स्टार्क ने हासिल किए 4 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/c1f46b1977c1930d128e71eb68a0158c1690473519698786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Australia 5th Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एशेज 2023 सीरीज के 5वें टेस्ट मैच का आगाज लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर हो गया है. इस मैच के पहले दिन के खेल में मेजबान इंग्लैंड टीम की पहली पारी 54.4 ओवरों में सिर्फ 283 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एक बार फिर से मिचल स्टार्क का जादू देखने को मिला जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत ली बॉलिंग, अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों जैक क्राउली और बेन ड्यूकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. ड्यूकेट को 41 के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद इंग्लैंड को 2 और झटके जल्द ही 66 और 73 के स्कोर पर लगे, जिसमें जैक क्राउली और जो रूट का विकेट शामिल था.
हैरी ब्रूक और मोईन अली के बीच हुई शतकीय साझेदारी
73 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड टीम की पारी को हैरी ब्रुक और मोईन अली ने संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. 184 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका मोईन के रूप में लगा जो 34 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार बने. यहां से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए लगातार अंतराल में विकेट हासिल किए.
बेन स्टोक्स को मिचल स्टार्क ने 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ इंग्लैंड को 5वां झटका दिया. इसके बाद 212 के स्कोर पर टीम को 7वां झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा जो 91 गेंदों में 85 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. क्रिस वोक्स और मार्क वुड के बीच में 8वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इससे इंग्लैंड की टीम 250 के स्कोर को पार करने में कामयाब हो सकी.
इंग्लैंड की पहली पारी 283 के स्कोर पर जाकर सिमटी. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मिचल स्टार्क ने 14.4 ओवरों में 82 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं हेजलवुड और टॉड मर्फी ने 2-2 जबकि कमिंस और मिचल मार्श ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: जडेजा की गेंद पर कोहली ने एक हाथ से पकड़ा कैच, फैंस ने जमकर की तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)