ENG vs AUS: MCC सदस्यों का व्यवहार चौंकाने वाला था, घटना को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन जब लंच के समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लॉन्ग रूम से जा रहे थे उस समय MCC के सदस्य उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर से उलझ गए थे.
England vs Australia, Ashes 2023, Lord's Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच का 5वां दिन विवादों से भरा कहा जा सकता है. जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर विवाद होने के बाद लंच के समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से MCC के कुछ सदस्यों के उनसे कहासुनी करने का वीडियो सामने आया. इसके बाद MCC ने एक्शन लेते हुए जांच होने तक 3 सदस्यों को सस्पेंड भी कर दिया. अब इस घटना के दौरान वहां पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
अब इस घटना के कुछ दिन बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने द टेलीग्राफ को इस घटना के बारे बताया कि इस घटना के होने से पहले क्लब के सदस्यों को सावधानी बरतनी चाहिए थी. यदि वहां पर मेंबर्स की कमेटी होती तो शायद वह कहते कि बेयरस्टो के आउट होने पर आप नाराज हैं लेकिन एक सज्जन पुरुष की तरह हमें व्यवहार करना चाहिए, जब खिलाड़ी यहां से गुजरे.
अपने बयान में प्रत्यक्षदर्शी ने आगे बताया कि मुझे उस समय जो कुछ हुआ वह देखकर काफी हैरानी हुई. मुझे लगता है कि हमेशा वहां पर बैठे सदस्य दोनों टीमों के प्रति सम्मान दिखाते हैं और इस क्लब का सदस्य होना सम्मान की बात है. उस्मान ख्वाजा से जिस भाषा में उन्होंने बात की वह काफी खराब थी.
एमसीसी ने मांगी थी माफी
MCC ने अपने सदस्यों द्वारा किए गए खराब व्यवहार को लेकर बात में लिखित तौर पर माफी भी मांगी थी. इसमें उन्होंने 3 सदस्यों के खिलाफ तत्काल एक्शन भी लिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जॉनी बेयरस्टो के विवाद के बाद से लगातार इंग्लैंड में उनकी मीडिया से लेकर फैंस तक सभी की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कंगारू कप्तान ने भी मैच के बाद अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने नियम के अनुसार ही खेला जो कहीं से भी गलत नहीं है.
यह भी पढ़ें...