ENG vs AUS: लीड्स टेस्ट में जीत के साथ स्टोक्स ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे
Ashes 2023: इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में 251 रनों का पीछा 7 विकेट के नुकसान पर करते हुए सीरीज में शानदार तरीके से वापसी की है.
England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 3 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को जिंदा रखा हुआ है. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त ले रखी थी, लेकिन अब इंग्लैंड ने भी वापसी करते हुए इसे 2-1 पर ला दिया है. इस जीत के साथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल करने के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला था. इसे उन्होंने रोमांचक तरीके से अपने नाम किया. अब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में 250 या उससे अधिक का लक्ष्य 5 बार हासिल कर चुकी है. जबकि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा 4 बार करने में कामयाबी हासिल की थी.
टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 250 से अधिक के स्कोर का पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है. बेन स्टोक्स जहां अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वहीं धोनी दूसरे जबकि तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा है, जिनकी कप्तानी में उनकी टीमों ने 3-3 बार यह कारनामा करने में कामयाबी हासिल की है.
हेडिंग्ले के मैदान पर छठी बार हुआ यह कारनामा
इंग्लैंड के हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में किसी टीम ने छठी बार 250 से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है. अब क्रिकेट इतिहास में हेडिंग्ले दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जहां 250 से अधिक के लक्ष्य को इतनी बार हासिल किया गया है. इस मामले में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है, जहां अब तक 7 बार यह कारनामा हो चुका है.
यह भी पढ़ें...