England vs Australia, Ashes 2023: इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हेडिंग्ले टेस्ट मैच में 3 विकेट से मात देने के साथ एशेज 2023 सीरीज में जोरदार तरीके से वापसी की है. शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में हार के बाद इंग्लिश टीम को यह मैच जीतना बेहद जरूरी थी. इस मुकाबले में टीम की तरफ से मार्क वुड का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. टीम की जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी वुड की तारीफ करते हुए उन्हें एक स्पेशल खिलाड़ी बताया.
बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट में जीत के बाद कहा कि जीत हासिल करने के बाद काफी खुश हूं. टॉस जीतने के बाद हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकते थे. मिचल मार्श ने पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमसे मैच को दूर लेकर चले गए. इस मैदान की आउटफील्ड काफी अच्छी है. मार्क वुड और क्रिस वोक्स दोनों ने वापसी के साथ काफी बेहतरीन खेल दिखाया. मुझे वोक्स के खेल को देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि वह लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे हैं.
स्टोक्स ने अपने बयान में आगे कहा कि मार्क वुड जैसा खिलाड़ी टीम में होने से आपको काफी मजबूती मिलती है. वह लगातार 95 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के साथ बल्ले से भी टीम के लिए निचलेक्रम में अहम योगदान देते हैं. सिर्फ 8 गेंदों में 24 रन बना देना आसान नहीं है. ऐसा आप हर बार करने में कामयाब नहीं होते हैं.
अगला मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा
एशेज 2023 सीरीज का अगला टेस्ट मैच अब 19 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इसको लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि दोनों टीमों के लिए चौथा मैच अब काफी अहम होगा. सभी लोग अच्छा खेल देखना चाहते हैं. 9 दिनों का ब्रेक मिलने से हमको भी आराम करने का मौका मिलेगा. हेडिंग्ले में आकर हमारे लिए खेलना हमेशा काफी शानदार रहा है, यहां पर फैंस का हमें पूरा समर्थन मिलता है.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: PCB की जिद के कारण एशिया कप के शेड्यूल में फिर देरी! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट