ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन बल्ले और गेंद से दिखा मिचल मार्श का जादू, मार्क वुड ने भी झटके 5 विकेट
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलिया जहां अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर सिमट गई वहीं इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे.
![ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन बल्ले और गेंद से दिखा मिचल मार्श का जादू, मार्क वुड ने भी झटके 5 विकेट England vs Australia Day 1 of 3rd Ashes Test 2023 at Headingley Mitchell Marsh scored a brilliant 118 runs And Mark Wood Take 5 Wickets ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन बल्ले और गेंद से दिखा मिचल मार्श का जादू, मार्क वुड ने भी झटके 5 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/06416f99915ca0ee2a0140e634f64f801688691635414786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Australia, Headingley Test Day 1: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है. इस टेस्ट के पहले दिन का खेल काफी रोमांचक देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां अपनी पहली पारी में मिचल मार्श के शानदार 118 रनों की बदौलत 263 के स्कोर पर सिमटी. वहीं दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने भी 68 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे.
तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में 3-3 बड़े बदलाव देखने को मिले. इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले सत्र में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसमें उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी के अलावा मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल था. लंच के समय कंगारू टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन था.
मिचल मार्श की धुआंधार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया इंग्लैंड पर दबाव
पहले दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत होने के साथ लंबे समय के बाद खेल रहे ऑलराउंडर मिचल मार्श ने आक्रामक तरीके से रन बनाना शुरू किया. इससे जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर तेजी के साथ आगे बढ़ा वहीं इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों पर भी दबाव बनता दिखा. मार्श ने हेड के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए सिर्फ 168 गेंदों में 155 रनों की साझेदारी कर दी. मार्श जब आउट हुए तो उस समय तक वह 118 गेंदों में 118 रन बना चुके थे. दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240 रनों तक पहुंच चुका था.
आखिर सत्र में सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट
दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा. 263 के स्कोर पर कंगारू टीम की ऑल आउट हो गई. इसमें इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में मार्क वुड ने सिर्फ 34 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं क्रिस वोक्स ने 3 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में 2 विकेट आए.
इंग्लैंड ने गंवा दिए 3 विकेट, मार्श ने गेंद से भी दिखाया कमाल
इंग्लैंड की टीम को पहले दिन के आखिरी सत्र में 19 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान जहां वह 68 रन बनाने में कामयाब हुए वहीं उन्होंने 3 विकेट भी गंवा दिए. बेन डुकेट 2 और हैरी ब्रुक 3 रन को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. वहीं जैक क्राउली को अपनी एक शानदार आउटस्विंग गेंद पर मिचल मार्श ने 33 के निजी स्कोर पर स्लिप में आउट करते हुए पवेलियन भेजा. दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 19 और जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें...
CWC Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई, 11 नवंबर को भारत से होगा मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)