Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा एजबेस्टन टेस्ट, जीत के लिए पांचवें दिन कंगारूओं को बनाने होंगे 174 रन
England vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट पर 107 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बौलेंड क्रीज पर हैं.
![Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा एजबेस्टन टेस्ट, जीत के लिए पांचवें दिन कंगारूओं को बनाने होंगे 174 रन England vs Australia Edgbaston Test 4th Day Report Ashes 2023 Latest Sports News Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा एजबेस्टन टेस्ट, जीत के लिए पांचवें दिन कंगारूओं को बनाने होंगे 174 रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/665991d76a1a453aceadf555fe71d3871687197260989428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Edgbaston Test 4th Day Report: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट पर 107 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बौलेंड क्रीज पर हैं. वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 174 रन बनाने होंगे. उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि नाइट वॉचमैन स्कॉट बौलेंड 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि ओली रॉबिनसन ने 1 विकेट अपने नाम किया.
डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने किया शानदार आगाज
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 78 रनों के स्कोर पर लगा. वहीं, कंगारू टीम को तीसरा झटका 89 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर डेविड वार्नर 36 रन बनाकर ओली रॉबिनसन का शिकार बने. जबकि मार्नस लाबुशेन 13 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर चलते बने. स्टीव स्मिथ को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर सिमटी
इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने 46-46 रनों का योगदान दिया. जबकि इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और नॉथन लियोन ने 4-4 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड और स्कॉट बौलेंड को 1-1 कामयाबी मिली.
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड टीम को 7 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी 273 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें-
Ashes 2023: इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 281 रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)